कर्जबाजारी के चलते कोराडी पुलिस थाने के बजरंग नगर, बोखारा ग्राम पंचायत निवासी एक व्यक्ति ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली। मृतक शेशराव चिरकुटजी नारेकर (42) बताया गया है. शेषराव ने 17 दिसंबर 2023 की दोपहर करीब 12:00 बजे अपने घर में ही जहर पी लिया था।
बताया जा रहा है कि शेषराव कर्ज में डूबे थे, जिसके चलते कुछ दिनों से वह तनाव में थे। घटना वाले दिन घर पर किसी के नहीं होने के चलते शेषराव ने जहरीली दवाई पी ली। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए मेओ हॉस्पिटल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान ही मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।