ट्रैवल्स बस में काम करने वाला एक कंडक्टर बस में चढ़ते समय अचानक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। मृतक धीरज सुभाष सुनोने (28) जरूड, गोंठान चौक, वरुड़, तहसील वरुड़, जिला अमरावती निवासी बताया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धीरज आरोपी ट्रैवल्स बस चालक संदीप शेषराव लहाने (36) खड़गांव, वाड़ी निवासी के पास दो महीने से हेल्पर और क्लीनर का काम कर रहा था। 19 अक्तूबर 2023 की सुबह 9:00 बजे गिट्टीखदान पुलिस थाना अंतर्गत वीर चक्र कॉलोनी के टी पॉइंट के पास बस चालक बस को आगे पीछे कर रहा था। इस दौरान धीरज ने बस का दरवाजा खोलकर ऊपर चढ़ने की कोशिश की, जिसके चलते वह जमीन पर गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोट लगी।
घायल अवस्था में उसे मेयो अस्पताल में दाखिल करवाया गया, परंतु डॉक्टर ने जांच के दौरान ही उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने फरियादी सुभाष शंकर राव सोनोने (55) की शिकायत पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।