कलमना पुलिस थाना अंतर्गत विजयनगर परिसर में एक परिवार को घर में ताला लगाकर जगन्नाथ पुरी देव दर्शन के लिए जाना उस समय महंगा पड़ गया जब अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण और नगदी सहित करीब 70,300 रुपयों के माल पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजयनगर,प्लॉट नंबर 47, घर क्रमांक 13 में रहने वाला फ़रियादी दिलीप रंजीत वर्मा (32) परिवार 27 नवंबर को जगन्नाथ पुरी देव दर्शन के लिए घर को ताला लगा परिवार सहित गया हुआ था। हालांकि उन्होंने अपने घर की चाबी अपने पड़ोसी के पास दे दी थी। 2 दिसंबर को जब परिवार घर वापस पहुंचा तब उन्हें घर में चोरी होने की बात का पता चला। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की।
अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर से सोने-चांदी की आभूषण और नगदी 25 हजार सहित करीब 70,300 रूपयों के माल पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस आसपास के परिसर में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अज्ञात चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।