नई दिल्ली। पांच राज्यों की विधानसभाओं के लिए हुए चुनाव में चार राज्यों की मतगणना आज हुई है. मतगणना अभी भी जारी है. उपलब्ध चुनाव परिणामों के अनुसार हिंदी पट्टी के राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पर भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, वहीं कांग्रेस को तेलंगाना में सरकार बनाने का मौका जनता ने दिया है. भाजपा ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस से छीनी है.
राजस्थान में भाजपा ने 112, कांग्रेस 64 और अन्य ने 14 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। हार स्वीकार कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है।
मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से बीजेपी 126 सीटें जीत चुकी है, 38 पर आगे है। कांग्रेस 37 सीट जीत गई है और 28 पर आगे चल रही है। बहुमत के लिए 116 सीट चाहिए।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सत्ता हाथ से खिसकने के साथ ही डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित 5 मंत्री चुनाव हार गए हैं, जबकि 3 अभी पीछे चल रहे हैं। दो तिहाई सीटों पर भाजपा को बहुमत मिला है। अभी भाजपा 24 सीट जीत चुकी है, जबकि 30 पर बढ़त बनाए है। वहीं कांग्रेस को 15 सीटें मिली हैं और 21 पर आगे है।
तेलंगाना में कांग्रेस 56 सीटें जीत चुकी है और 08 पर आगे बनी हुई है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 32 सीटें जीत चुकी है और 07 सीटों पर आगे चल रही है. बहुमत के लिए 60 सीटों की ज़रूरत है.
राजस्थान में इस बार जनता ने फिर सरकार बदली है, लेकिन यह पहली बार है कि विधानसभा अध्यक्ष समेत नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष हार गए हैं।
एमपी में इस चुनाव में रोचक यह है कि यहां सपा, बसपा, आप या निर्दलीयों का खाता तक नहीं खुल पाया है। भाजपा – कांग्रेस के बाद भारत आदिवासी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसके प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर मध्यप्रदेश में एंट्री की है।