विदर्भ में पारा हमेशा सर्वाधिक होता है, मगर सर्दी के इन दिनों में पारा सर्वाधिक कम नज़र आ रहा है. इस साल दिसंबर आने के बावजूद ठंड की शुरुआत नहीं हो पाई है. सवाल यह है कि क्या इस साल ठंड विदर्भ से गायब हो गई है?
भारतीय मौसम विभाग ने कहा था कि दिसंबर माह में ठंड की शुरुआत हो जाएगी, मगर यह भी कहा था कि विदर्भ ही नहीं, बल्कि संपूर्ण महाराष्ट्र में इस बार ठंड कम रहेगी. माना जा रहा था कि बारिश कम होने के कारण तापमान भी अधिक रहेगा. फिलहाल विदर्भ में बेमौसम बारिश जारी है. इसके चलते अचानक ठंड और अचानक गर्मी हो रही है. पिछले हफ्ते केवल दो दिन तापमान में भारी कमी दर्ज की गई थी. अब फिर से ठंड गायब हो गई है, और गर्मी महसूस होने लगी है.
विदर्भ में 5 साल पहले वर्ष 2018 में इसी दिसंबर माह में 3.5 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया था. उसके बाद तापमान कभी इतना नीचे नहीं गया है.