राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली सफलता के हर्षित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नागपुर में भी खूब जश्न मनाया. नागपुर में भाजपा के धंतोली कार्यालय के समक्ष कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने ढोल-ताशों के साथ जश्न मनाया. इस मौके पर खूब आतिशबाजी भी की गई. शहर में दिन भर पटाखे फोड़े जाने की आवाज सुनाई देती रही.
महिलाओं ने फुगड़ी खेलकर आनंद व्यक्त किया. लोगों को मिठाई भी बांटी गई. इस मौके पर विधायक प्रवीण दटके, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे के अलावा भाजपा के नेता और कई पदाधिकारी मौजूद थे.
भाजपा नेताओं ने कहा कि तीनों राज्यों में मिली सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए परिश्रम का परिणाम है.