पारड़ी पुलिस थाने के मुरलीधर मंदिर के पास स्थित एक आरा मशीन के गोदाम में रखी सागवान की लकड़ी दो अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। मामले की शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के बाद पुलिस ने इन दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी मणिलाल भाऊजी पटेल 64) महादेव नगर, भारतवाड़ा, कलमना निवासी का पारडी के मुरलीधर मंदिर के पास पी. टिंबर मार्ट नाम से आरा मशीन है। पटेल ने इस्तेमाल के लिए सागवान की लकड़ी अपने गोदाम में रखी थी। 15 नवंबर 2023 की दोपहर करीब 3:00 बजे आरोपी सूरज राजेश वर्मा(26) पूनापुर रोड, पारडी निवासी और रविंद्र दिलीप शर्मा (20) पारडी ने मिलकर मोटरसाइकिल पर ही आरा मशीन के गोदाम में रखी सागवान की 25 फ्रेम के 15 नग चोरी कर लिए थे।
इस लकड़ी की कीमत करीब 1,60,000 रुपए बताई जा रही है। चोरी होने की बात का पता चलते ही फरियादी मणिलाल ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपियों की पहचान की थी, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।