प्रताप नगर पुलिस थाने के सुभाष नगर टी पॉइंट के पास सड़क किनारे दुपहिया गाड़ी पर बैठी एक महिला को तेज रफ्तार कार के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि इस घटना के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया। यह दुर्घटना सोमवार रात करीब 9:30 बजे के दरमियान हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात फरियादी दिया राजकुमार डोंगरे (19) प्लॉट नंबर 108, बेझनबाग जरीपटका निवासी अपनी मां ज्योति राजकुमार डोंगरे (43) व अन्य रिश्तेदारों के साथ सर्कस देखने के लिए जयताला गई हुई थी।
सर्कस देखने के बाद वे सभी घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान प्रताप नगर परिसर के सुभाष नगर टी पॉइंट, महालक्ष्मी आॅटोमोबाइल की दुकान के सामने सड़क किनारे लगे मोमोज के ठेले पर वे सभी मोमोज खाने के लिए रुक गए। तब दिया की मां ज्योति सड़क किनारे ही अपनी एक्टिवा गाड़ी क्रमांक एम. एच.49 ए. एम. 7452 को खड़ा कर उस पर बैठ गई।
इस दौरान कार क्रमांक एम.एच.49 बी. डब्लू 7181 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से अपनी कार चलाते हुए एक्टिवा गाड़ी पर बैठी ज्योति को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ज्योति के सिर पर गंभीर चोट आई और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।