पारडी पुलिस थाने के तहत अम्बेनगर में एक अपराधी ने अपने ही पड़ोसी के सिर पर पत्थर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घटना की शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 19 वर्षीय निखिल उर्फ निक्कू सूरज यादव बताया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी प्लॉट नंबर 119, भोलेश्वर नगर, भरतवाड़ा निवासी राहुल बलराम कोलते 26 नवंबर की रात करीब 11 बजे के दौरान अपने मित्र मयूर अरुण शेंडे (22) प्लॉट नंबर 249, अम्बेनगर पारडी निवासी व अन्य दोस्तों के साथ गौरी जनरल स्टोर के पास खड़े थे और बातें कर रहे थे। उसी दौरान आरोपी निखिल यादव का उसकी मां के साथ झगड़ा चल रहा था। आरोपी निखिल गाली गलौज करते हुए घर से बाहर निकला, जिसे कुछ दूरी पर ही खड़े मयूर शेंडे और दोस्त दिखाई दिए।
तब आरोपी निखिल बिना कारण गाली गलौज करते हुए फरियादी और उसके दोस्तों की तरफ आया और हाथ में पत्थर लेकर मयूर के सिर पर मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हालांकि बीच बचाव करते हुए मयूर के दोस्तों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे धमकी दी।
उसके जाने के बाद जख्मी मयूर को उसके दोस्त इलाज के लिए मेयो हॉस्पिटल लेकर गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने राहुल कोलते की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि निखिल अपराधिक प्रवृत्ति का है और इससे पहले भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।