पिछले 24 घंटों में शहर में दो घटनाओं में सड़क पार कर रहे दो लोगों को कार चालकों ने कुचल दिया. दोनों की मौत हो गई. इनमें से एक मामला धंतोली पुलिस स्टेशन के तहत जबकि दूसरा मामला एमआईडीसी थाने के तहत हुआ.
धंतोली पुलिस थाने के तहत काशीनाथ सावजी भोजनालय के सामने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को एक चार पहिया गाड़ी क्रमांक एम.एच.31.. 4633 के चालक ने टक्कर मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई।
मृतक लोकनाथ जोखम पगोलिया (60) जोगी नगर, गल्ली नंबर 11, प्लॉट नंबर 187, अजनी निवासी बताया गया है। यह दुर्घटना सोमवार सुबह 8:45 बजे के दौरान हुई। पुलिस ने फरियादी राजन दिनकर राव भुसारी (58) धंतोली निवासी की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत
दूसरी घटना में एमआईडीसी पुलिस थाने के हिंगना रोड जोन चौक स्थित साई वंशिका ट्रेडर्स नामक दुकान के सामने सड़क पार कर रहे एक 50 से 55 आयु वर्ग के व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में व्यक्ति की इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार रात करीब 10:15 बजे के दौरान हुई। हालांकि दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।