हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तेलंगाना के तिरुमाला मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वे यहां भगवान वेंकटेश्वर की विशेष पूजा में शामिल हुए। पीएम ने तिरुपति मंदिर की अपनी तस्वीरें पोस्ट करके लिखा- ‘तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।’ पीएम 3 दिन तेलंगाना दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन रविवार को पीएम तिरुपति पहुंचे थे।
उसके बाद उन्होंने करीमनगर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हुए तेलंगाना में बीआरएस की नाव डूबने वाली है और बीआरएस को भी ये एहसास हो चुका है कि 3 दिसंबर को उसका टिकट कट जाएगा। ये देखकर केसीआर के परिवार में भी बिखराव शुरू हो चुका है। अपनी हार सामने देख केसीआर पूरी ताकत लगा रहे हैं कि जनता का आक्रोश थोड़ा ठंडा हो जाए। वहीं दूसरी तरफ केसीआर के रिश्तेदार अब बीआरएस को ही कोस रहे हैं।
मोदी ने कहा कांग्रेस और केसीआर ने आपको धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा। जब कोई परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का नाम लेता है, तो तुरंत बीआरएस और कांग्रेस जैसे दल ही दिखते हैं। कांग्रेस के विधायक कब बीआरएस में चले जाएं, इसकी कोई गारंटी नहीं है इसलिए तेलंगाना में कोई भी कांग्रेस को वोट नहीं देगा। कांग्रेस को वोट यानी फिर से केसीआर की सरकार आने की संभावना। इनको सत्ता से बाहर करने का एक ही तरीका है – कमल का बटन दबाना और भाजपा का सीएम बनाना।