वाठोड़ा पुलिस थाने के तहत सिंबॉयोसिस कॉलेज के गेट के सामने एक कार के चालक ने दुपहिया सवार को गाड़ी रिवर्स लेते हुए टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दुपहिया चालक के हाथ में गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने फरियादी राजेंद्र गोपालराव हाड़के (52) प्लॉट नंबर 31/बी, शिवनगर, कोतवाली निवासी की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 नवंबर 2023 की दोपहर करीब 12:30 बजे के दरमियान यह घटना हुई थी। राजेंद्र अपनी एक्टिवा गाड़ी क्रमांक एम एच 49 बी.वी.6502 पर सवार होकर सिंबॉयोसिस कॉलेज गेट क्रमांक 3 के सामने से तरोड़ी गांव की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान स्कोडा कार क्रमांक एम एच 49 बी.बी.9035 के आरोपी चालक ने तेज गति और लापरवाही से अपनी कार रिवर्स लेते हुए फरियादी की दुपहिया गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में फरियादी के दोनों हाथों में गंभीर चोट आई, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। फरियादी की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।