नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने राहुल द्रविड़ से मुख्य कोच के तौर पर उनकी भूमिका की संभावनाओं पर गहन बातचीत की लेकिन बोर्ड टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए नये व्यक्ति को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रहा है. बोर्ड जिस व्यक्ति के नाम पर विचार कर रहा है वो एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) निदेशक वीवीएस लक्ष्मण हैं.भारत के मुख्य कोच के तौर पर द्रविड़ का दो साल का अनुबंध हाल में विश्व कप फाइनल के दिन ही समाप्त हो गया था, तब से द्रविड़ के भविष्य पर लगातार बहस चल रही है. बता दें कि कई पूर्व दिग्गजों ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग की तारीफ की है और वहीं, कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों को लगता है कि राहुल को कम से कम दो साल और टीम इंडिया का कोच रहना चाहिए. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और गेंदबाज वसीम अकरम ने भी राहुल द्रविड़ को लेकर बात की है. वसीम ने बतौर कोच द्रविड़ की तारीफ की और कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शानदार काम किया है.
वसीम अकरम ने बातचीत में द्रविड़ को लेकर बात की और कहा, “मैं राहुल को काफी लंबे अर्से से जानता हूं, उसकी कोचिंग स्टाइल को भी मैं समझता हूं, अंदर के ड्रेसिंग रूम का मुझे नहीं पता कि क्या होता है. लेकिन राहुल काफी शांत स्वभाव के इंसान है. यहां तक कि बल्लेबाज के तौर पर भी राहुल काफी शांत थे. उसके पास कमाल की तकनीक थी. ठंडे दिमाग से रहकर बड़ी से बड़ी पारी खेल लिया करता था. उसके पास बेहतरीन क्रिकेट का माइंड है जो उसको एक सफल कोच भी बनाता है. उसकी कोचिंग में उसको जो सफलता मिली है इसमें उसका स्वभाव भी अहम कारण रहा है”.
वसीम ने आगे कहा, “राहुल ने भारतीय टीम की कोचिंग करने से पहले जूनियर क्रिकेट की कोचिंग करके भी आया है. ए टीम का भी कोच रहा था. उसको सारा सिस्टम पता है कि कैसे टीम बनानी है. आपको एक ऐसे कोच की जरूरत होती है जो पीछे रहकर अपना काम करे. देखिए कोच का ऐसा ही होना चाहिए. उनका काम सामने आना नहीं है. राहुल में यह क्वालिटी है. यही कारण है कि वह एक सफल कोच रहा है.”
वहीं, गौतम गंभीर ने माना है कि “यदि राहुल द्रविड़ अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाते हैं तो यह टीम के लिए अच्छी ही होगा. राहुल ने एक टीम बनाकर दी है. हम फाइनल जरूर हार गए लेकिन जिस तरह से टीम में खिलाड़ियों का चयन हुआ और एक टीम बनाई वह काबिले तारीफ है. में निरंतरता में विश्वास रखता हूं. “