नागपुर। सीताबर्डी पुलिस थाने के तहत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दो मुस्लिम युवकों ने पहले तो जम्मू के किश्तवाड़ से एक 15 वर्षीय अल्पवयीन लड़की का अपहरण किया. इसके बाद उसे नागपुर लेकर आए. रेलवे स्टेशन इलाके में संदेहास्पद स्थिति में घूमते हुए पुलिस ने देख लिया. तीनों को रोककर पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि युवती को शासकीय वसतिगृह में रखा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों में डोडा, जम्मू-कश्मीर निवासी मुदस्सिर हुसेन मोहम्मद हुसेन (19) और यासिर हुसेन मोहम्मद यासीन (19) शामिल हैं.
सीताबर्डी के पीएसआई अनिल मंगलकर शुक्रवार की रात सीताबर्डी थाना परिसर में गश्त पर थे. इसी बीच उन्हें रेलवे स्टेशन परिसर में एक लड़की और दो युवक घूमते हुए दिखाई दिए. तीनों पर संदेह होने के चलते पीएसआई ने उन्हें रोककर उनसे घूमने का कारण पूछा. तीनों ठीक से जवाब नहीं दे पाए. संदेह होने पर तीनों को थाने लाया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि लड़की और दोनों युवक जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं.
बताया जाता है कि लड़की के मोबाइल से उसके माता-पिता से संपर्क किया गया. उन्होंने बताया कि जम्मू के किश्तवाड़ थाने में धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज है. तत्काल इसकी जानकारी किश्तवाड़ पुलिस को दी गई. पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे लड़की को वहीं से लेकर आए हैं.
दोनों युवकों ने बताया कि युवती को हैदराबाद ले जाने की उनकी योजना थी. इस दौरान शुक्रवार की रात नागपुर में ट्रेन से उतरने के बाद तीनों ही रेलवे स्टेशन परिसर में संदेहास्पद अवस्था में घूम रहे थे. उसी वक्त गश्त कर रही सीताबर्डी पुलिस स्टेशन के डी. एस. बी. पथक ने तीनों को घूमते हुए देख लिया था. को उन पर शक हुआ और तीनों से पूछताछ की गई. दोनों युवक मौसेरे भाई हैं और लड़की हिंदू है. लड़की और मुदस्सिर हुसेन में प्रेम-संबंध हैं. लड़की दसवीं कक्षा में पढ़ती है.
यासिर हुसेन हैदराबाद में वेटर के रूप में काम करता है. नागपुर में उन्होंने गाड़ी बदली. तीनों को हैदराबाद जाना था. इसलिए वे नागपुर में उतर गए थे.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. अल्पवयीन लड़की को काटोल रोड स्थित शासकीय वसतिगृह में रखा गया है.
किश्तवाड़ पुलिस को जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस अल्पवयीन लड़की और दोनों आरोपियों को ले जाने के लिए नागपुर आने वाली है. इस बीच सीताबर्डी पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आरपीसी 151(1) के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच की जा रही है.