मथुरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से मथुरा के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां पहुंचकर सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा अर्चना की। इसके बाद पीएम ने कृष्ण की भक्त मीराबाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी किया। पीएम मोदी गुरुवार को पहली बार श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे।
इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े बीजेपी के नेता मौजूद थे। पीएम यहां साढ़े तीन घंटे रहे। पीएम मथुरा में 27 नवंबर तक चलने वाले ‘ब्रज रज उत्सव’ में कृष्ण भक्त मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव में भी शामिल होंगे।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब देश आजाद हुआ जो लोग भारत को उसके अतीत से काटना चाहते थे. आजादी के बाद भी गुलामी की मानसिकता में जकड़ा रहा. ब्रजभूमि को विकास से वंचित रखा लेकिन अब राम मंदिर की तिथि भी आ गई है. वो दिन दूर नहीं जब यहां भगवान कृष्ण के दर्शन और भी दिव्य रूप में होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा भारत हमेशा से नारी शक्ति का पूजन करने वाला देश रहा है. कृष्ण के आगे भी राधा ही लगा है. हमारे देश में महिलाओं ने हमेशा जिम्मेदारियां भी उठाईं और समाज को लगातार मार्गदर्शन भी किया है. मीराबाई जी इसका भी एक प्रखर उदाहरण रही है. मीराबाई एक पथ प्रदर्शक रही हैं.
मोदी ने कहा कि मथुरा के इस समारोह में आना इसलिए भी विशेष है क्योंकि भगवान श्री कृष्ण से लेकर मीराबाई दोनों का गुजरात का अलग ही रिश्ता है. मथुरा के कान्हा ने यहां से जाकर गुजरात में द्वारका बनाई और उनकी महान भक्त मीराबाई ने राजस्थान से आकर अंत समय गुजरात में बिताया था.
यहां नहीं था मीराबाई का कहीं कुछ
संत मीराबाई की जयंती पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, मैं जब से यहां सांसद बनकर आई हूं तब से मैंने देखा है कि बहुत से साधू-संतों के स्थल बने हैं लेकिन मीराबाई के बारे में कहीं कुछ नहीं है। मैंने पीएम मोदी से अपना दुख प्रकट किया तो उन्होंने तुरंत इस बात को माना और आज मीराबाई के लिए यह समारोह हो रहा है।