उत्तरकाशी. सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद लगातार जारी है। गुरुवार रेस्क्यू ऑपरेशन का 12वां दिन था. पहले कहा जा रहा था कि सुबह 8 बजे तक सभी मजदूर टनल से बाहर आ जाएंगे लेकिन ऑगर मशीन में खराबी के चलते ऐसा नहीं हुआ। वहीं, अब कहा जा रहा है कि मजदूरों तक पहुंचने में अभी और 14 घंटे लगेंगे। उत्तरकाशी टनल में तेजी से चल रहे रेस्क्यू में फिर बाधा आ गई है. अभी तक 46.8 मीटर ड्रिल किया जा चुका है. टेक्निकल टीम अंदर काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी सुरंग में पहुंच गए हैं. उधर उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर सरकार की तरफ से दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, इसमें एमडीएमए के लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हैसनेन ने कहा कि मजदूरों के बाहर आने को लेकर सब लोग टाइमलाइन फ्रेम कर रहे हैं, यह सही नहीं है, हमारी फाइट जमीन से है. किसी को नहीं मालूम कि अंदर क्या है?
यदि मजदूरों के बाहर आने में कुछ वक्त और भी लगा तो हम उसके लिए तैयार हैं। लेफ्टिनेंट सैयद अता के मुताबिक सरकार का हर हिस्सा पांच दिशाओं से टनल पर अटैक कर रहा है, सबसे खास काम अर्थ ऑगर मशीन कर रही है, कुछ अड़चनें आई हैं, लेकिन मजदूर पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनके लिए खाना पीना और कपड़े भी भेजे गए हैं। काउंसलर बुलाए गए हैं।
एक टीम बनाई गई है जो मजदूरों को बाहर निकालने के बाद आखिर में बाहर आएगी। यदि एक प्रयास फेल होगा तो हमारे पास दूसरा जरिया भी है। हमें मानसिक तौर पर इसके लिए तैयार रहना होगा। गढ़वाल रेंज के आईजी केएस नगन्याल ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और जल्द ही बचाव किए जाने की उम्मीद है। यह मशीनरी का काम है। उन्होंने कह कि रेस्क्यू ऑपरेशन रात को भी चालू रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सिंह धामी से बात की।
सीएम धामी ने मजदूरों से की बात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में फंसे हुए मजदूरों गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बात की. इस दौरान सीएम ने कहा कि आप लोगों के लिए देश के सारे लोग प्रार्थना कर रहे हैं. यहां सारे इंतजाम किए गए हैं. जल्द से जल्द आप लोगों को बाहर निकाल लिया जाएगा.
मजदूरों को दें मुआवजा: प्रियंका गांधी
सुरंग में फंसे मजदूरों के सुकशल बाहर निकलने की कामना करते हुए गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सरकार द्वारा इन मजदूरों को उचित मुआवजा और मदद दी जानी चाहिए। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी मजदूर भाई जल्द से जल्द बाहर आकर स्वस्थ-सानंद अपने-अपने घर पहुंचें। पूरा देश उनके लिए प्रार्थनाएं कर रहा है।
सभी 29 सुरंगों की सुरक्षा समीक्षा होगी
सिल्क्यारा सुरंग हादसे के बाद सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने देश भर में निर्माणाधीन सभी 29 सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट कराने का फैसला लिया है। इसके लिए मंत्रालय की तरफ से कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ समझौता किया गया है। बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और दिल्ली मेट्रो के विशेषज्ञ संयुक्त रूप से सभी सुरंगों की जांच करेंगे और 7 दिनों में एक रिपोर्ट तैयार करेंगे।