नागपुर. कलमना बाजार के दो फल व्यापारी भाइयों ने 97 लाख की मौसंबी खरीदने के बाद एनसीपी के पूर्व नागपुर अध्यक्ष से 15.35 लाख की ठगी कर ली. उसने एजेंट के तौर पर काम कर रहे संबंधित पदाधिकारी को चेक दिया. लेकिन वह क्लियर नहीं हुआ. दोबारा रुपए मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. घटना कलमना थाना अंतर्गत हुई.
संबंधित एजेंट की पहचान नेताजीनगर निवासी रविनीश श्रीनिवास पांडे (42) के रूप में की गई है. मां जगदंबा फ्रूट कंपनी पांडे की एक पंजीकृत फर्म है जो कलमना बाजार में कमीशन एजेंट के रूप में काम करते है. वे किसानों के माल की नीलामी करते हैं और खरीददारों से कमीशन लेते हैं.
कलमना के फल व्यापारी मोहम्मद आमिर रजा (35) और उनके भाई मोहम्मद फैसल (30) की ताज मोहम्मद एंड संस नाम से एक फर्म है. 24 अगस्त 2020 से 20 मार्च 2021 के बीच दोनों ने पांडे से 97 लाख 64 हजार की मोसंबी खरीदी और बदले में 82.28 लाख रुपये का भुगतान किया. जब कि 15.35 लाख बचे थे.
एक मार्च को उन्होंने पांडे को डेढ़-डेढ़ लाख के दो चेक दिए थे. लेकिन वह चेक बाउंस हो गये. इसकी जानकारी पांडे को बैंक से मिली. जब दोनों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसे नहीं हैं, तुम्हें जो करना है करो. दोनों ने धमकी दी कि अगर तुम ज्यादा चालाक बनोगे तो तुम्हें मार डालेंगे. फिर भी पांडे ने उनके भुगतान का इंतजार किया.लेकिन जब आरोपी भुगतान करने में टालमटौल कर रहे तो आखिरकार पांडे ने कलमना थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.
कई एजेंटों, किसानों के करोड़ों फंसे
सूत्रों के मुताबिक सिर्फ इन दोनों भाइयों ने ही नहीं बल्कि कुछ और व्यापारियों ने भी कई किसानों और एजेंटों के करोड़ों रुपये फंसाए हैं. ये व्यापारी दूसरी तरफ वाले व्यक्ति को चेक देते हैं और जिस दिन चेक जमा करना होता है, वे बैंक को ‘भुगतान रोकने’ का निर्देश देते हैं. जब एक व्यापारी के बेटे ने पांडे की तरह पैसे मांगने की कोशिश की तो उसे भी धमकी दी गई. किसान और एजेंट भी इस डर से चुप रहते हैं कि कारोबार में घाटा होगा और माल नहीं खरीद पाएंगे.