सावनेर तहसील के सावली (मोहतकर) में रहने वाली एक युवती से मारपीट के आरोप में एक होम गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना बुधवार दोपहर की है.पुलिस सूत्रों के अनुसार सावली (मो) निवासी भुनेश्वरी विजय मोहतकर (20) सावली फाटा स्थित बस स्टैंड से पैदल घर जा रही थी. इस दौरान केलवद थाने का सावली निवासी होम गार्ड दिगांबर ताना काकड़े (28) मोटरसाइकिल से सावली गांव से फाटा की ओर जा रहा था. बाइक चलाते समय दिगांबर ने युवती की पीठ पर थप्पड़ मारा और फरार हो गया. दिगंबर बाइक से आगे निकल कर फिर युवती के पास आ गया. उसने सिर से हेलमेट उतारा और बाइक पर लटकी फाइबर की छड़ी से युवती के हाथ पर वार करना शुरू कर दिया. इसमे युवती घायल हो गई. उसने घायल अवस्था में केलवद थाने पहुंचकर होमगार्ड के खिलाफ शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने दिगांबर के खिलाफ धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया. आरोपी दिगंबर फरार है. थानेदार अमित कुमार अत्राम के मार्गदर्शन में कांस्टेबल मोरेश्वर चालपे, कांस्टेबल पंकज सहारे की मदद से जांच जारी है.