अपने पोते के जन्मदिन पर पुणे गए एक पेंशनभोगी के घर में चोरों ने सेंध लगाकर 4.34 लाख की संपत्ति लूट ली. घटना जरीपटका पुलिस स्टेशन थाना अंतर्गत हुई.अमरज्योति नगर, नारा रोड, भीम चौक निवासी (63) महाजेंको के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. पोते का जन्मदिन होने के कारण वह 19 नवंबर की रात को पुणे गये थे. इसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ दिया और अंदर घुसकर चोरी कर ली.
उनके पडोस में रहने वाले उनके भतीजे को 21 नवंबर को इस चोरी का पता चला. उन्होंने उन्हें फोन किया और पुलिस को सूचना दी. चव्हाण तुरंत नागपुर लौटे. चोरों ने अलमारी से सोने और चांदी के आभूषण और 1.68 लाख की नकदी कुल 4.34 लाख पर हाथ साफ किया. उनकी शिकायत के आधार पर जरीपटका पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.