नौकरी की तलाश कर रहे एक युवा को एक वेबसाइट पर अपना बायोडाटा अपलोड करना बहुत महंगा पड़ा. साइबर अपराधियों ने उन्हें टेलीग्राम टास्क के जाल में फंसाकर 2.80 लाख रुपये से चपत लगा ली. घटना पांचपावली पुलिस स्टेशन अंतर्गत हुई. ठगे गए युवक का नाम रानी दुर्गावती नगर निवासी सूरजराज रमेशराव शेंडे (34) है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसर सूरजराज ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से नौकरी की तलाश कर रहा था. उसने अपना बायोडाटा ‘अपना नाम’ ऐप परअपलोड किया.3 नवंबर को उसे एक व्यक्ति का फोन आया. जिसने खुद को साइडएयर वर्ल्ड से होने का दावा किया और कंपनी साइडएयर वर्ल्ड में ऑनलाइन एयरलाइन टिकट बुकिंग सेवा का दावा किया. इसमे ज्यादा रुपए निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा मिलने का लालच दिया. शुरूआत में उसने टेलीग्राम ऐप के जरिये उसके खाते में रकम भेजी. जिसके बाद सूरजराज उसके झांसे में आ गया. फिर आरोपी ने उसे निवेश पर लाभ का लालच दिखाकर 2.80 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करने के लिए कहा.
लेकिन सूरजराज को कोई लाभ नहीं दिया गया. जब सूरजराज ने सामने वाले व्यक्ति से रकम वापस मांगी तो उससे कहा गया कि उसे और पैसे देने होंगे. जैसे ही उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, उसने पांचपावली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है.