नागपुर. पति ने अपनी बीमार पत्नी से तंग आकर उसका गला रेतकर हत्या कर दी. 14 नवंबर को नवीन गुमगांव के एक खेत में एक महिला का शव मिला था. पुलिस जांच के दौरान यह साफ हो गया कि उसके पति ने ही उसकी हत्या की है. मृत महिला का नाम सावित्री पाटले है. पुलिस ने उसके पति देवराम (47) को उसके साथियों बालाघाट निवासी राजू चौधरी (44) और मकरधोकड़ा निवासी मुन्ना उर्फ मुनीर शेख (51) के साथ गिरफ्तार कर लिया है.14 नवंबर की सुबह नया गुमगांव के एक खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिला था. हिंगना पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस महिला के रिश्तेदारों की तलाश कर रही थी. परिवार के दबाव के बाद सावित्री के पति ने बुटीबोरी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. बुटीबोरी थाने से अन्य थाने को सूचना दी गई.
हिंगणा पुलिस स्टेशन की टीम को संदेह हुआ कि शव सावित्री का है. पुलिस ने परिजनों को बुलाया और शव की पहचान की. पुलिस के सामने देवराम ने बड़ा झटका लगने का ड्रामा भी किया. जांच के दौरान हिंगणा पुलिस को पता चला कि देवराम के साथ सावित्री के रिश्ते खराब हो गए थे. उनके पूछताछ करते ही देवराम गायब हो गया. तो शक और बढ़ गया. देवराम को सोमवार रात गोंदिया से गिरफ्तार किया गया. उसने राजू चौधरी और मुन्ना शेख की मदद से हत्या की बात कबूल की. इसके बाद मुन्ना और राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
देवराम ने पुलिस में शिकायत करने पर किया था इनकार
योजना के मुताबिक 13 नवंबर को देवराम अपने रिश्तेदारों से मिलने गांव जाने के बहाने सावित्री को दुपहिया पर बैठाकर ले गया. दूसरी बाइक पर राजू चौधरी और मुन्ना शेख भी थे. आरोपी सावित्री को लेकर हिंगणा स्थित घटनास्थल पर पहुंचा. सावित्री की ब्लेड से हत्या करने के बाद देवराम अपने साथियों के साथ फरार हो गया. देवराम ने सावित्री के परिजनों को फोन कर बताया कि वह खाना खाने के बाद अचानक गायब हो गयी. जब परिवार वालों ने उससे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा तो देवराम ने इनकार कर दिया.