कुछ दिन पहले दो मित्रों में हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने गए युवक को एक युवक ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. जूनी कामठी पुलिस थाने की सीमा में घटी इस घटना में जख्मी युवक का नाम भाजी मंडी, कामठी निवासी फैजान एजाज अहमद (28) है.
कुछ दिन पहले फैजान ने मित्रों के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव किया था. सोमवार को वह अपने मित्र के साथ भाजी बाजार में खड़ा हुआ था. तभी अचानक वहां पर शेख रिहान शेख मोहम्मद (कामठी), शेख तौसिफ (कामठी) व मोनाखान करीम खान (जूनी खलासी लाईन, कामठी) आए.
फैजान से उनकी पुरानी रंजिश थी. इस पर उनके बीच विवाद हुआ और कुछ दिन पूर्व झगड़े में बीच-बचाव करने के मुद्दे पर आरोपी उसकी पिटाई करने लगे. इसी बीच शेख रिहान शेख मोहम्मद ने जेब से चाकू निकाला और फैजान को मार दिया. फैजान के चीखने-चिल्लाने पर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. उसकी शिकायत पर जूनी कामठी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपियों की खोज की जा रही है.