नागपुर। टीसी द्वारा कार्रवाई करने के डर से एक उच्चशिक्षित युवक ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. मंगलवार की सुबह 11 बजे महाराष्ट्र एक्सप्रेस में गोंदिया-नागपुर रेल मार्ग पर यह घटना घटी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस 22 वर्षीय युवक का नाम महेश संतोष सोनी है और वह रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला है.
महेश के माता-पिता दत्तवाड़ी में रहते हैं और रोजगार करते हैं. महेश रीवा में रहकर एमएससी की पढ़ाई कर रहा है. दीपावली के मौके पर सोनी परिवार अपने मूल गांव रीवा गया हुआ था. महाराष्ट्र एक्सप्रेस से वे मंगलवार को नागपुर वापस आ रहे थे. माता-पिता के साथ महेश भी नागपुर वापस आ रहा था. कन्हान- कामठी के बीच में चलती ट्रेन में टीसी ने महेश के माता-पिता से टिकट के संबंध में पूछताछ की. टिकट नहीं होने के कारण महेश घबरा गया. टीसी उसे डरा रहा था. महेश को लगा कि अब उसे जेल में डाल दिया जाएगा. इससे डरकर वह चलती ट्रेन से नीचे कूद गया.
इस घटना से यात्रियों में खलबली मच गई. ट्रेन से युवक के नीचे कूदने के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई. परंतु किसी ने भी चेन खींचने की हिम्मत नहीं दिखाई. इसके चलते ट्रेन वैसे ही दौड़ती रही. आखिर ट्रेन कामठी स्टेशन पर पहुंची. माता-पिता के चीखने-चिल्लाने पर आरपीएफ के जवानों से युवक की ओर दौड़ लगाई और उसे तत्काल उठाकर रेलवे अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद उसे कामठी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. वहां से महेश को नागपुर के मेयो अस्पताल भेज दिया गया. मेयो अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
घटना के समय कामठी रेलवे स्टेशन नजदीक आ गया था, इसके चलते गाड़ी की गति भी धीमी थी. इसलिए महेश को गंभीर चोटें नहीं आर्इं. डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही इतवारी रेलवे थाने के सहायक निरीक्षक एन. डोले अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामला दर्ज कर लिया गया है.