नागपुर। हर साल नागपुर में विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन होता है. इस दौर में दो बंगले हमेशा चर्चा में रहते हैं. पहला बंगला रामगिरी, जो मुख्यमंत्री का सरकारी निवास स्थान होता है और दूसरा देवगिरी, जो उपमुख्यमंत्री का निवास स्थान होता है. अब इसमें एक़ और बंगले का नाम जुड़ गया है. उसका नाम है विजयगढ़.
अधिवेशन के मौके पर संपूर्ण सरकार ही नागपुर में दाखिल होती है. मंत्री, नेताओं से मिलने के लिए भारी भीड़ भी होती है. सर्वाधिक भीड़ होती है मुख्यमंत्री के बंगले पर. यानी रामगिरी पर. उसके बाद नंबर लगता है उपमुख्यमंत्री के निवास स्थान देवगिरी का.
इससे पूर्व युती, आघाडी की सरकार में एक मुख्यमंत्री व एक उपमुख्यमंत्री होता था. इस तरह दो ही सत्ता केंद्र होते थे. अब सरकार महायुती की है. इसमें दो दलों के दो उपमुख्यमंत्री हैं. देवेंद्र फडणवीस को देवगिरी बंगला दिया गया है.
अब सवाल था दूसरे उपमुख्यमंत्री अजित पवार के लिए नए बंगले की खोज करने का. इसके लिए रविभवन परिसर में एक बंगले का चयन किया गया. इस बंगले को विजयगढ़ नाम दिया गया है. अधिवेशन की अवधि में अजित पवार का निवास इसी बंगले में होगा. इसके चलते सत्ता क्षेत्र में महत्वपूर्ण सरकारी बंगले में एक़ की वृद्धि हो गई है.