यश भारतीय सिनेमा में सबसे भरोसेमंद सितारों में से एक बनकर उभरे हैं और वह दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. यश के साथ काम करने की इच्छा रखने वाले बॉलीवुड सितारों में से एक और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर हैं. कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में रैपिड-फायर राउंड खेलने के दौरान करीना कपूर खान से पूछा गया, ”आप किस साउथ एक्टर के साथ जोड़ी बनाना चाहेंगी?” प्रभास, राम चरण, विजय देवरकोंडा, अल्लू अर्जुन और यश”, जिस पर उन्होंने तुरंत यश के साथ जवाब दिया और गर्व से खुद को ‘केजीएफ गर्ल’ कहा.
बता दें कि बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना बखूबी जानती हैं. वहीं इन दिनों एक्ट्रेस सैफ और अपने बच्चों के साथ वेकेशन पर गई हुई हैं. वहीं वेकेशन से अब करीना कपूर खान ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जहां उनके पति सैफ समुंद्र किनारे जमकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि करीना ने 2012 में अभिनेता सैफ अली खान के साथ शादी की. अब एक्ट्रेस के दो प्यारे बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है. इसके अलावा, सैफ की अभिनेत्री अमृता सिंह से पहली शादी से एक बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान आखिरी बार सुजॉय घोष जाने जान में नजर आई थीं. उनकी पाइपलाइन में हंसल मेहता की अगली फिल्म और द क्रू है. करीना बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो खुलकर अपनी बात बोलती हैं.