परिवार सहित घूमने के लिए उज्जैन गए एक व्यक्ति के घर में सेंधमारी कर चोरों ने जेवरात और नगद मिलाकर कुल 13 लाख 44 हजार 500 रुपयों का माल जब्त कर लिया. यह घटना सोनेगांव पुलिस थाने की सीमा में मंगलवार 14 नवंबर को सुबह साढ़े 8 बजे से लेकर शुक्रवार 17 नवंबर की रात साढ़े 10 बजे के दौरान घटी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास उर्फ बंटी दिलीप वर्मा (44) बांते ले आऊट, सोनेगांव निवासी अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ उज्जैन गए थे. इसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने उनके घर की कुंडी तोड़कर भीतर प्रवेश किया. आरोपियों ने आलमारी में रखे सोने के जेवरात, डीवीआर व नगद 11 लाख 39 हजार 500 रुपये मिलाकर कुल 13 लाख 44 हजार 500 रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया.
वर्मा की शिकायत के बाद सोनेगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 454, 457, 380 के अनुसार मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.