चाकू लेकर घूम रहे आरोपी को जूनी कामठी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह घटना रविवार तड़के दो बजे के आसपास कामठी-कन्हान रोड पर चौधरी हॉस्पिटल के निकट सार्वजनिक स्थल पर घटी. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विनय रामलाल मेश्राम (22) नागसेननगर, मोदी पडाव कामठी निवासी है.जूनी कामठी पुलिस की टीम ने रविवार की रात गश्त के दौरान एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में घूमता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोहे का चाकू मिला. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.