नागपुर. अपनी भतीजी के विवाह समारोह में हिस्सा लेने गए एक व्यक्ति के बंद घर से अज्ञात चोरों ने कीमती आभूषण और नकदी समेत कुल 4.30 लाख के माल पर हाथ साफ किया. घटना कलमना पुलिस थाना अंतर्गत मंगलदीप कॉलनी, सुभानगर में बुधवार की रात 9 से 11.30 बजे के दौरान हुई.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलदीप कॉलनी निवासी ज़ाकिर कामिल हुसैन खान (57) बुधवार को अपने घर को ताला लगाकर परिवार समेत अपने भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होने कामठी रोड स्थित अमन सेलिब्रेशन सभागृह में गए थे.
इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखी 8 घिड़यां 2.50 लाख नकदी और कीमती आभूषण को मिलाकर कुल 4 लाख 30 हजार के माल पर हाथ साफ किया. खान की शिकायत पर कलमना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश जारी की है.