तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दुपहिया वाहन चालक की मौत की घटना बुधवार सुबह करीब 10.45 बजे अजनी पुलिस स्टेशन अंतर्गत हुई. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. अजनी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
डोंगरगांव पो. खजरी, जिला गोंदिया निवासी विशाल मनोहर कोसरे ( 27) दुपहिया (क्र.एम.एच.31/डी. पी.8554) चला रहा था। उस समय कार (क्र.एम. एच 40, ई. एच-6303) का वाहन चालक तेज गति एवं लापरवाही से कार चला रहा था. इस दौरान कोसरे की बाइक को टक्कर मार दी. और मौके से फरार हो गया. कोसरे को इलाज के लिए मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में कल्पेश नारायण पटेल (32,) निवासी बेसा के सुझाव के आधार पर अजनी पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच शुरू कर दी गई है.