नागपुर. नागपुर और विदर्भ में परमिट रूम गुरुवार को बंद कर रखे गए. राज्य सरकार ने परमिट रूम वाले रेस्टोरेंट में शराब पर मूल्य वर्धित कर (वैट) 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया है.
कर वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर नागपुर जिला रेस्टोरेंट परमिट रूम एसोसिएशन के नेतृत्व में गुरुवार को संविधान चौक पर धरना दिया गया. इसके बाद वहां से जिलाधिकारी कार्यालय तक मोर्चा निकाला गया. मोर्चा में बड़ी संख्या में बार मालिक और कर्मचारी शामिल हुए. सरकार के फैसले के खिलाफ शहर में बार और रेस्टोरेंट एक दिन के लिए बंद रहे.
नागपुर जिला रेस्टोरेंट परमिट रुम एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव जयस्वाल ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों से चर्चा किए बिना 1 नवंबर से परमिट रूम में शराब पर मूल्य वर्धित कर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया है. परमिट रूम लाइसेंस में कई कठिन शर्तें लागू की गई हैं. लाइसेंस शुल्क 9 लाख रुपये लिया जाता है. इसका भुगतान हर साल करना पडता है. इससे इन व्यवसायियों को बढ़ी आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. टैक्स बढ़ने से सरकार की आय बढ़ाने की बजाय घट जाएगी. इस टैक्स को कम करने की मांग को लेकर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया है.