नागपुर. मध्य रेलवे ने अनधिकृत फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है जो बिना अनुमति के विभिन्न रेलवे ट्रेनों में प्रवेश करते हैं और विभिन्न खाद्य पदार्थ और स्नैक्स बेचते हैं. इसके मुताबिक पिछले छह महीने में मध्य रेलवे के पांच मंडलों में 21 हजार, 736 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है.साधारण, एक्सप्रेस या मेल ट्रेनें हो, इन ट्रेनों में फेरीवाले उत्पात मचाते नजर आते हैं. ये ट्रेनों के विभिन्न डिब्बों में प्रवेश कर विभिन्न वस्तुएं, भोजन और खिलौने बेचने के लिए चिल्लाते नजर आते है. इनमें से कौन सा हॉकर आधिकारिक है और कौन नहीं यह समझ में नहीं आता है. इनके उपद्रव को लेकर रेलवे प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही हैं.
हाल ही में इन शिकायतों की संख्या में भारी वृद्धि के कारण रेलवे प्रशासन ने रेलवे सुरक्षा बल के माध्यम से ‘एंटी-हॉकर्स स्क्वॉड’ का गठन किया. अप्रैल 2023 से इस टीम ने मध्य रेलवे के सभी पांच मंडलों में अलग-अलग रूटों की अलग-अलग ट्रेनों में धर-पकड मुहिम चलाई. तदनुसार, पिछले छह महीनों में नागपुर, मुंबई, पुणे, भुसावल और सोलापुर डिवीजनों में भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत कुल 21,749 फेरीवालों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया.
इन सभी से जुर्माने के तौर पर कुल 2 करोड़, 72 लाख रुपये की रकम भी वसूली गई. पिछले साल यानी अप्रैल से अक्तूबर 2022 तक इस तरह 17,967 अपराध दर्ज किए गए थे
नागपुर संभाग में 2,731 पर कार्रवाई
रेल प्रशासन ने नागपुर मंडल में 2,734 मामले दर्ज कर 2731 लोगों को गिरफ्तार किया. इनसे 27 लाख, 61 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.