नागपुर महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नागपुर शहर के विभिन्न नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 17 नवंबर से
महा रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. मनपा आयुक्त डाॅ.अभिजीत चौधरी के निर्देशन में अपर आयुक्त आंचल गोयल के मार्गदर्शन में एचडीएफसी बैंक एवं अर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
शुक्रवार, 17 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खामला स्थित मनपा डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसके अलावा 18 को श्री.प्रभाकरराव दटके महाल डायग्नोस्टिक सेंटर, 20 को पांचपावली, कमाल चौक स्थित स्त्री अस्पताल, 21 को नवकर बुद्ध विहार, चंद्रमणि नगर, 22 को इंदिरा गांधी अस्पताल, गांधीनगर, 23 को लुंबिनी बुद्ध विहार पंचवटी नगर, 24 को मानेवाड़ा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 28 को छावनी सदर स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय, 29 नवंबर को भवानी माता मंदिर परिसर पारडी में और 30 नवंबर को नेहरूनगर जोनल कार्यालय में आयोजित किया शिविर आयाेजित किये गए हैं. सभी रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे.