श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 37 लोगों की मौत हो गई। 19 लोग घायल हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर है।
बस में कुल 55 लोग सवार थे। बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। इसी दौरान बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई।
ऊंचाई से गिरने के कारण बस क्षतिग्रस्त होकर पलट गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू के लिए पहुंची। स्थानीय लोग भी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
हादसा इतना भयानक था कि अंदर फंसे लोगों को बस काटकर बाहर निकाला गया। घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल और डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।
पीएम मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोडा बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। पीएम ने कहा- डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने लोगों को इस हादसे में खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
धू-धू कर जली निजी बस, यात्री
बचे पर सामान हो गया खाक
फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया रोड पर एमएम कॉलेज के पास एक निजी बस में भयंकर आग लग गई। रोडवेज का चक्का जाम होने के चलते बस पूरी तरह सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। हालांकि आग लगते ही सवारियों ने बस से निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन लगभग सभी सवारियों का सामान जलकर राख हो गया। एक सप्ताह पहले गुरुग्राम में भी बस में आग लग गई थी, जिसमें 4 की जलने से मौत हो गई थी।
फतेहाबाद में आज हुए हादसे में बस में यात्रा करने वाले अधिकतर लोग मजदूरी करने वाले थे और छठ पूजा के लिए बिहार जा रहे थे। काफी सवारियों की 1 लाख से ज्यादा की नकदी भी जलकर राख हो गई। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही बस आग का गोला बन गई। बाद में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। फतेहाबाद में बस जल कर कंकाल में बदल गई।