आमतौर पर लोगों में फिल्मों के साथ ही फिल्मस्टार को लेकर क्रेज देखा जाता है. ऐसे में किसी भी शहर में शूटिंग या फिर किसी प्रोग्राम के दौरान लोगों को अपने पसंदीदा फिल्म स्टार के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते देखा जाता है. ऐसे में कई बार फिल्म स्टार झुंझलाहट में अपने फैन्स पर नाराज होते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देखने को मिला.
दरअसल, वाराणसी में फिल्म जर्नी की शूटिंग के दौरान दशास्वमेध-गोदौलिया मार्ग पर सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए नाना पाटेकर के साथ तस्वीर लेने के लिए एक फैंस उनके पास जा पहुंचा. इसके बाद नाना पाटेकर ने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना पास में खड़े शूटिंग देख रहे लोगों के मोबाइल फोन में कैद हो गई. हालांकि वहां मौजूद लोग भी नाना पाटेकर के इस स्वभाव को देखकर काफी हैरान हो गए.
फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर अपने सरल स्वभाव के साथ-साथ सख्त मिजाज के लिए भी जाने जाते हैं. बीते दिनों वाराणसी में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी नाना पाटेकर ने वाराणसी में वाहनों के शोर आवाज और अनुशासनहीनता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इन विषयों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.