दिवाली पर्व के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नागपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन गुरुवार, 16 नवंबर को रात 10 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.
पिछले दो सप्ताह में नागपुर से मुंबई की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है, जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने नागपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. तदनुसार, ट्रेन संख्या 01103 नागपुर-मुंबई गुरुवार रात 10 बजे नागपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन दोपहर 1.40 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी.
ट्रेन में द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 13 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के आठ डिब्बे होंगे. यह वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, ठाणे और दादर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.