दुकान खाली करने की सुपारी लेने वाले एक आरोपी ने दुकानदार को हत्या की धमकी देकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला लकड़गंज पुलिस थाना अंतर्गत सामने आया है.
इस मामले में पुलिस ने दुकानदार को जान से मारने की धमकी और फिरौती मांगने वाले आरोपी पर मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम कांजीहाऊस चौक, यशोधरानगर निवासी सनी समुद्रे (38) है.
तुलसी अपार्टमेंट, टेलीफोन एक्सचेंज चौक, शॉप नं. 14 में रामसुमेर, बाबानगर निवासी आकाश राजन सपेलकर (34) का कार्यालय है. इस शॉप के मालिक रवीन्द्र सिंह मल्होत्रा और उनकी पत्नी हैं. सपेलकर और मल्होत्रा दुकान तोड़ने के लिए कोर्ट में लड़ रहे हैं. इसी बीच सोमवार 13 नवंबर की शाम 7.25 बजे आरोपी सनी समुद्रे सपेलकर के कार्यालय में आया. उसने कहा कि ‘वह इस इलाके का गैंगस्टर है, तुम मुझे नहीं पहचानते. मुझे दूकान खाली कराने के लिए पैसे मिले हैं.’ उसने सफेलकर को चाकू दिखाकर धमकी देकर कहा कि दुकान खाली करो, वरना उसकी हत्या कर दी जाएगी. इतना ही नहीं आरोपी सनी ने सपेलकर से 10 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी.
इस मामले में सपेलकर ने लकड़गंज पुलिस थाने में सनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की. लकड़गंज पुलिस ने आरोपी सनी पर मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.