दीया मिर्जा और करीना कपूर खान ने आज तक साथ में किसी फिल्म में काम नहीं किया है, और न ही कभी उनकी आपसी रायवलरी की खबरें आईं। पर एक बार दोनों के बीच बड़ा झगड़ा हो गया था। तब साथ में उर्मिला मातोंडकर और नम्रता शिरोडकर भी मौजूद थीं। ट्यूसडे तड़का में दीया मिर्जा और करीना के इसी झगड़े के बारे में बता रहे हैं। क्या कुछ हुआ था और यह कब की बात है, दीया ने 20 साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था।
बॉलीवुड में हीरोइनों के बीच अकसर की कैट फाइट और झगड़े की खबरें आती रही हैं। अब भले ही ऐसा कम होता है, लेकिन 90 के दशक और कुछ साल पहले तक हीरोइनों के आपसी झगड़े की खबरें खूब आम थीं। पर दिया मिर्ज़ा और करीना कपूर के बीच ऐसा बड़ा झगड़ा हुआ था कि सब देखते रह गए थे।
बात 2003 की है। तब दीया मिर्जा और करीना कपूर लखनऊ में हुए एक इवेंट में हिस्सा लेने गई थीं। साथ में उर्मिला मातोंडकर और नम्रता शिरोडकर भी थीं। उस इवेंट में कुछ ऐसा हुआ था, जिससे करीना, दीया मिर्जा पर बुरी तरह भड़क उठी थीं। दीया मिर्जा ने ‘रेडिफ’ से बातचीत में पूरी घटना बताई थी, और करीना को चिल्लाने वाली और बिना तर्क की बात करने वाली कहा था।
दीया मिर्जा ने बताया था कि लखनऊ में सहारा ग्रुप ने एक इवेंट आयोजित किया था। उस इवेंट में उनके अलावा करीना, उर्मिला मातोंडकर और नम्रता शिरोडकर को सलवार-कमीज पहननी थी और साथ में तिरंगा भी। दीया ने कहा था, ‘लेकिन करीना हेवी जूलरी के साथ घाघरा-चोली पहनना चाहती थीं, जो उन्होंने खासतौर पर अपने लिए बनवाई थी। लेकिन उन्होंने तिरंगा नहीं पहना हुआ था। नम्रता शिरोडकर यह देखकर नाराज थीं कि इवेंट के लिए जो यूनिफॉर्मिटी चाहिए करीना उसे मान नहीं रही हैं।’
दीया मिर्जा ने आगे बताया था, ‘मैंने नम्रता से कहा कि वह करीना का आउटफिट लेकर बाहर चली जाएं ताकि हम अकेले में बात कर सकें। अचानक ही करीना को कुछ सूझा और उन्होंने मुझे पर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। वह बोलीं- तुम होती कौन हो? नम्रता को ऑर्डर या सलाह देने वाली कौन हो? मेरे होश उड़ गए। कुछ समझ नहीं आया। बहुत बुरा लग रहा था। मैं बिना जवाब दिए ही कमरे से बाहर निकल गई।’