एनएचआईडीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल अतुल कुमार ने सोमवार को बताया कि टनल से मलबा हटाने के दौरान ऊपर से लगातार मिट्टी धंस रही है। इससे रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। हमने अब स्टील पाइप के जरिए मजदूरों को निकालने का प्लान किया है।
कुमार ने बताया- मजदूरों तक पहुंचने के लिए हाइड्रोलिक जैक और आॅगर ड्रिलिंग मशीन की मदद से 35 इंच के डायमीटर का स्टील पाइप टनल के अंदर डाला जा रहा है। सभी मजदूर सुरक्षित हैं। उन्हें पाइप के जरिए आॅक्सीजन, खाना-पानी और मेडिसिन पहुंचाया जा रहा है।