आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केदरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नागपुर एयरपोर्ट से होकर मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन सीएम केजरीवाल नहीं आये. पंजाब के सीएम मान एयरपोर्ट से बाहर आए. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर सीएम मान का गर्मजोशी से स्वागत किया. लेकिन सीएम मान बिना कार्यकर्ताओं से चर्चा कर हाथ ऊपर करके चले गए. इससे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता निराश हो गए.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे नागपुर एयरपोर्ट से बाहर आए. वहां से उनका काफिला छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गया. इस समय आप कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया था कि वे मुख्यमंत्री से चर्चा कर सकेंगे. इससे कार्यकर्ता उत्साह में एयरपोर्ट पर जमा हो गए. लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कार्यकर्ताओं से चर्चा नहीं की. वह हाथ खड़े कर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए. इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं को निराश होना पड़ा.
पार्टी-प्रचार दौरे पर आये थे मान
इस समय मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है. आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. सीएम मान पार्टी-प्रचार के लिए नागपुर होते हुए मध्य प्रदेश रवाना हुए. मान का मध्य प्रदेश के कटंगी में रोड शो था.