मुक्केबाज जश्नदीप मोर का जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। कोच वेद प्रकाश ने मुक्केबाज को खुशी के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक आर्मेनिया में आयोजित होने वाली जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जश्नदीप मोर भारतीय टीम में 60 किग्रा भार वर्ग में प्रतिभागिता करेंगे। कोच ने बताया कि धीरज श्योकंद बडनपुर का 57 किग्रा भार वर्ग में भारतीय कैम्प के लिए चयन हुआ है।