नागपुर। कर्नाटक के तीन आरोपियों ने नागपुर के अनाज व्यापारी को पौने 31 लाख का चूना लगा दिया. आरोपियों ने व्यापारी से चावल खरीदा, मगर पैसों की मांग करने पर जान से मारने की धमकी दी. गणेशपेठ पुलिस स्टेशन की सीमा में यह घटना घटी.
ललित गणेश राजपूत (48) की एस. आर. एन्टरप्राइज़ेस नामक दुकान है. 15 फरवरी को उन्हें कर्नाटक के तीन व्यापारियों ने संपर्क किया. राघव स्वामी (गंगावती, बेंगलुरु, कर्नाटक) ने अनिल राइस सोल्युशन व सूर्या एजन्सी के गोवर्धन मॅथ्युज (बेंगलुरु) ने चावल की मांग रखी. दोनों ने राजपूत से 30 लाख 75 हजार का माल मंगवाया. पैसा तुरंत भेजने की बात भी आरोपियों ने की, मगर पैसा भेजा ही नहीं.
राजपूत ने जब पैसों के बारे में पूछताछ की तो आरोपियों ने पहले तो टालमटोल किया और बाद में गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी.
अंतत: राजपूत ने गणेशेपठ पुलिस स्टेशन की राह पकड़ी और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है.