नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। टीम का लगभग इस टूर्नामेंट से पत्ता कट चुका है। ऐसे में अब टीम के वापस अपने वतन जाने का समय भी लगभग आ गया है। इसी बीच भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
दरअसल वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सहवाग अपने किए गए ट्वीट्स को लेकर फैंस के बीच काफी फेमस भी है। इसी बीच हाल ही में सहवाग ने पाकिस्तान टीम पर तंज कसा है। वीरेंद्र सहवाग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें बाय-बाय पाकिस्तान लिखा हुआ है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पाकिस्तान जिंदाभाग ! बस यही तक था जो था उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी मेहमान नवाजी और बिरयानी पसंद आई होगी। घर वापसी के लिए सुरक्षित उड़ान हो ऐसी कामना है बाय-बाय पाकिस्तान।’
सेहवाग के इस ट्वीट को लेकर अब हर तरफ चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाड़ी खेल से ज्यादा अपने खाने-पीने और घूमने की वजह से काफी सुर्ख़ियों में है। खास तौर पर हैदराबाद की बिरयानी को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी चर्चा का विषय बन गए हैं। रवि शास्त्री ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम से बिरयानी को लेकर सवाल किया था। साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी हैदराबाद की बिरयानी की जमकर तारीफ थी।
इतना ही नहीं पाकिस्तान की इस विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन की वजह से काफी बवाल भी मचा है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों की हरकत को देखकर टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने नाराजगी भी जताई थी। उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है पाकिस्तानी खिलाड़ी 8-8 किलो मीट खा रहे हैं। उनके अलावा कई दिग्गजों भी टीम के ख़राब फॉर्म की वजह से नाखुश थे।