विजयादशमी के पावन पर्व पर कस्तूरचंद पार्क में 55 फीट के रावण के पुतले का दहन किये जाने की जानकारी सनातन धर्म युवक सभा के अध्यक्ष प्राणनाथ साहनी, संजीव कपूर एवं मिलन साहनी ने पत्रकार परिषद में दी.
कस्तूरचंद पार्क पर मंगलवार, 24 अक्तूबर को शाम 5 बजे आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के लिए रावण का 55 फीट, कुंभकर्ण का 50 फीट और मेघनाथ का 45 फीट ऊंचा पुतला तैयार किया गया है. पुतलों की पूजा-अर्चना के बाद रावण दहन किया जाएगा.
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में रास-गरबा, ढोल पथक, लाइटिंग शो एवं उत्तर रामायण पर आधारित प्रभु श्री राम नाटिका होगी. विश्व ममत्व फाउंडेशन की ओर से तृतीय संप्रदाय के समूह द्वारा ‘कण-कण में राम’ की प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे.
पत्रकार परिषद में नरेंद्र सतीजा, योगराज साहनी, विजय खेर, गोपाल साहनी, विनय ओबेरॉय, निर्मल दुदानी और सनातन धर्म युवा सभा के पदाधिकारी उपस्थित थे.