रियलिटी शो बिग बॉस के पहले ‘वीकेंड के वार’ के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. सूत्रों की मानें तो सलमान खान शो में शामिल 17 कंटेस्टेंट्स में से कुछ कंटेस्टेंट्स की तारीफ करेंगे, तो कुछ कंटेस्टेंट सलमान के गुस्से का शिकार होंगे. शो के प्रीमियर के दिन सलमान खान ने बिग बॉस के मंच पर सभी कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत की थी. इस बातचीत के दौरान अभिषेक कुमार से लेकर अंकिता लोखंडे-विकी जैन तक सभी को सलमान ने सलाह भी दी थी. 20 अक्टूबर को ऑन एयर होने वाले ‘बिग बॉस’ के पहले ‘वीकेंड के वार’ में सलमान खान कंटेस्टेंट का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. सबसे पहले अभिषेक कुमार, सलमान के निशाने पर आएंगे. सलमान अभिषेक को फटकार लगाएंगे, ईशा मालवीय भी अपने स्टैंड पर खड़े न रहने के लिए सलमान के गुस्से का शिकार होंगी. ईशा और अभिषेक दोनों इस घर में बिना किसी वजह काफी हंगामा करते हुए नजर आते हैं.
मन्नारा की होगी तारीफ
प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा के लिए बिग बॉस के घर में ये हफ्ता बेहद मुश्किल था. विक्की जैन से लेकर अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय तक कइयों ने जानबूझकर उन्हें टारगेट करने की कोशिश की. इस दौरान उनकी हिंदी का भी मजाक उड़ाया गया था. यही वजह है कि सलमान खान मन्नारा की तारीफ करते हुए नजर आएंगे. वो मन्नारा की बिग बॉस के इस अनोखे खेल में बिना किसी से डरे आगे बढ़ने के लिए हौसला अफजाई भी करेंगे. ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान के साथ टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन जैसे कई सेलिब्रिटी महेमान भी शामिल होने वाले हैं.