नागपुर। निवेश राशि पर अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह ने एक महिला को भी एक करोड़ से ठगा था. आर्थिक अपराध शाखा की जांच में इसका खुलासा होने पर दूसरा मामला दर्ज किया गया है. इसमें आरोपी दीपांकर सरकार, अमजद खान, मंदार कोलते, चंद्रशेखर रामटेके, पांडुरंग इसारकर, प्रमोद कडू, प्रदीप, सूरज, मंगेश पाटकर, भरत सुलेमान, अमन पांडे तथा राजू मंडल शामिल है.
आरोपी मंदार कोलते ने खुद को एक्टिस नेटवर्क्स इंडिया प्रा. लि. कंपनी का बताकर साथियों की मदद से करोड़ों रुपए की ठगी की है. इस गिरोह ने कोयला कारोबारी अंकुर अग्रवाल को 5.39 करोड़ रु. का चूना लगाया था. इस प्रकरण में आर्थिक शाखा ने मंदार कोलते, मंगेश पाटकर तथा सूरज डे को गिरफ्तार किया है. ताजा प्रकरण में पीड़ित स्वाति रामनानी है.
मंदार का वर्धा मार्ग पर कार्यालय था. उसने स्वाति को कार्यालय में बुलाकर निवेश करने पर मुनाफा देने का झांसा दिया. स्वाति ने जून से अक्तूबर माह के दौरान एक करोड़ का निवेश किया. आरंभ में आरोपी टालमटोल करने लगे. बाद में स्वाति को ही जान से मारने की धमकी देने लगे.
स्वाति की शिकायत पर आर्थिक शाखा ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में आरोपियों के खिलाफ और भी मामले दर्ज हो सकते हैं।