नागपुर। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान तब सामने आया जब चार दिन पहले नागपुर जिले के रामटेक तहसील अंतर्गत आने वाले आमडी गांव के पास राष्ट्रीय महामार्ग 44 पर दिनदहाड़े 7 लोगों ने मिलकर 80 यात्रियों से भरी बस को लूट लिया था। इस दौरान नाना पटोले ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला।
राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र की कानून- व्यवस्था की स्थिति खराब है। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के गृह मंत्री जिस शहर से हैं, वहां दिनदहाड़े बस को लूट लिया गया।
शिंदे-फडणवीस सरकार पर हमला बोलते हुए नाना पटोले ने कहा कि राज्य सरकार को लोगों को झूठ बताकर उनका ध्यान नहीं भटकना चाहिए। उन्हें जवाब देना चाहिए और भाजपा को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
जानकारी के लिए बता दें कि नागपुर जिले के आमडी गांव के पास आबा टूर्स एंड ट्रेवल्स की बस में आमडी दो अज्ञात व्यक्ति तथा पेट्रोल पंप से और दो अज्ञात व्यक्तियों ने बस में सवार होकर यात्रियों से टिकट के पैसे की मांग की थी। यही नहीं यात्रियों द्वारा पैसा देने का विरोध करने पर यात्रियों से मारपीट भी की। इसमें आरोपियों ने कुल 1 लाख 96 हजार 750 रुपये की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपों को हिरासत में ले लिया है। इस केस में बस का ड्राइवर और क्लीनर भी संदेह के घेरे में है।