वाड़ी थानातंर्गत अज्ञात चोरों ने एक घर से सोने-चांदी के गहनों समेत 1.33 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलधाम सोसायटी निवासी नरेन्द्र मनोहरराव महल्ले (48) की पत्नी दोपहर करीब 2 बजे गरबा क्लास के लिए गई थी. उन्होंने मेन डोर पर ताला लगाकर चाबी एक खिड़की के पास रख दी. करीब 3 बजे घर लौटने पर उन्हें मेन डोर का ताला खुला हुआ दिखा.
उनकी गैरहाजिरी में किसी ने खिड़की के पास से चाबी लेकर ताला खोला और बेडरूम की अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहनों समेत 1.33 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।