अवैध धंधों के मददगार नई कामठी थाने के दो तथा मुख्यालय के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. नई कामठी थाने के निलंबित कर्मी वेदप्रकाश यादव, सुधीर कनौजिया और मुख्यालय का पप्पू यादव है.
बताया जा रहा है कि पप्पू यादव पहले नई कामठी थाने में तैनात था. रेत, मुरुम और दूसरे अवैध धंधों से वसूली की शिकायत मिलने पर उसका मुख्यालय में तबादला किया गया था. इसके बाद वेदप्रकाश यादव और सुधीर कनौजिया डीबी में तैनात थे. पप्पू ने अवैध धंधों से डीबी दल को होनेवाली वसूली की सूची वेदप्रकाश और सुधीर को दी थी. इसी बीच पुलिस आयुक्त को दोनों के अवैध धंधों से वसूली किए जाने की जानकारी मिली.
पुलिस आयुक्त ने जोन पांच के डीसीपी श्रवण दत्त को इसकी जांच करने को कहा था. उनकी जांच में पुलिस कर्मियों के उगाही में लिप्त होने की पुष्टि हुई. इसके आधार पर इन तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त की इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य थानों के भी उगाही में लिप्त कई पुलिस कर्मियों में दहशत फैल गई है।