नागपुर। हुड़केश्वर थानांतर्गत एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर गिरकर घायल होने की बात कहकर रिश्तेदारों को बरगलाने का प्रयास किया. घटना 18 अक्तूबर की बताई जा रही है. पहले पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की मौत गला घोंटने से हुई है. आरोपी का नाम संत गजानन महाराज नगर निवासी रामनाथ गुलाबराव बडवाईक (28) बताया गया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक का नाम कमलाबाई गुलाबराव बडवाईक (48) है.
गले पर निशान से हुआ था संदेह
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कमलाबाई के 3 बेटे हैं. लेकिन वह रामनाथ के साथ रहती थी. वह हाथ मजदूरी का काम करता था. उसकी शादी हो चुकी है और एक बेटी है, लेकिन बीवी अलग होकर गोंदिया में रहती है. यहां उसके साथ मां और बेटी रहती थी. रामनाथ को शराब पीने की लत है।
18 अक्तूबर को रामनाथ के छोटे भाई मनीषनगर टी-प्वाइंट नगर निवासी दीपक गुलाबराव बडवाईक (28) को उसके दोस्त का कॉल आया. दोस्त ने उसे बताया कि तेरी मां की तबीयत खराब है. उन्हें हास्पिटल ले गये थे, लेकिन उनकी मौत हो गई. मां की मृत्यु की खबर सुनकर दीपक अपने बड़े भाई रामनाथ के घर पहुंचा. इसी समय अन्य रिश्तेदार और दीपक के बहनोई भी पहुंचे. मृत्यु के बाद कमलाबाई के शरीर में अकड़न बढ़ रही थी. ऐसे में बहनोई ने उनके हाथ-पांव पर कपूर और तेल लगाने को कहा. जब ऐसा किया जा रहा था कि तो उन्हें कमलाबाई के गले पर जख्म दिखाई दिया. वहीं, बायें हाथ के अंगूठे पर नीली स्याही दिखाई दी. कमलाबाई के शरीर पर कोई मंगलसूत्र या अन्य कोई गहना भी नहीं था.
संदेह होने पर उन्होंने रामनाथ से इस बारे में पूछा तो वह जवाब देने में आनाकानी करता रहा. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जब जांच की तो भी मृतक महिला के गले पर निशान दिखाई दिए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला मौत का राज
तुरंत पुलिस को बुलाकर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कराया गया. मेडिकल हास्पिटल में किये गये कलमाबाई के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पता चला कि उनकी मौत गला घोंटने से हुई है. जांच में पुलिस को पड़ोसियों से पता चला कि कमलाबाई और रामनाथ के बीच मोबाइल पर काफी झगड़ा भी हुआ था. रामनाथ को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ में उसने हत्या की कबूली दी.
मोबाइल नहीं दी तो मां का गला दबा दिया!
रामनाथ ने बताया कि सुबह ही उसकी मां बैंक से कुछ रुपये निकालकर घर पहुंची थी. रामनाथ के पास मोबाइल नहीं था. उसने बात करने के लिए अपनी मां कमलाबाई से मोबाइल मांगा. कमला ने मना कर दिया तो गुस्से में आकर रामनाथ ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी. फिर पड़ोसियों को बताया कि कमला गिर गई, जिससे उन्हें चोट लग गई है. वह उन्हें निजी अस्पताल ले गया, जहां से मेडिकल रेफर कर दिया गया. लेकिन रामनाथ मेडिकल जाने के बजाय कमला को सीधे घर ले आया. पुलिस ने रामनाथ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है