थलापति विजय और लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ सभी थिएटरों में रिलीज हो चुकी है, जिससे उनके फैंस जश्न में डूबे हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो क्लिप भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें फैंस थिएटर के अंदर नाचते गाते नजर आ रहे हैं तो कुछ फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकलते हुए काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर विजय के चाहने वाले ओपनिंग डे पर ही ‘लियो’ को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.
जिस हिसाब से फिल्म को रिस्पॉन्स मिल रहा है उसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही अच्छी कमाई करेगी. फिल्म में विजय के साथ लोकेश कनगराज का किरदार बहुत शानदार है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फिल्म को रोंगटे खड़े कर देने वाला बता रहे हैं तो वहीं कई ने इसे ब्लॉकबस्टर करार कर दिया है. बता दें कि लियो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन और प्रिया आनंद भी दमदार एक्टिंग करते दिख रहे हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त का भी अहम रोल है.
एक वीडियो सामने आया है, जो केरल का बताया जा रहा है. वीडियो में भारी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. ये वो लोग हैं जो विजय की फिल्म का मजा लेने थिएटर पहुंचे. ये वीडियो बिल्कुल सुबह सवेरे का बताया जा रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर किस कदर दीवानगी है कि वो एकदम सवेरे ही फिल्म देखने पहुंच गए. बता दें, इससे पहले थलापति विजय इसी साल रिलीज हुई फिल्म वारिस में नजर आए थे, जिसमें रश्मिका मंदाना भी दिखी थीं. विजय साउथ सिनेमा के बड़े सुपरस्टार हैं. उन्होंने बीस्ट, मास्टर, थेरी और मरसाल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं.